भागलपुर, सितम्बर 5 -- बांका। गुरुवार की रात बांका के चित्रसेन गांव के ऊपर एक संदिग्ध ड्रोन को उड़ते देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि वे रतजगा कर थे तभी यह ड्रोन गांव के ऊपर मंडराता दिखा। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल की ओर रवाना हुई, लेकिन उससे पहले ही ड्रोन गायब हो गया। ग्रामीणों में भय का माहौल है और उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने कहा कि ड्रोन की पहचान और उसके उद्देश्य का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...