भागलपुर, जून 23 -- चान्दन (बांका)। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर चान्दन प्रखंड प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी कड़ी में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चान्दन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्रावणी मेला के दौरान चान्दन प्रखंड से गुजरने वाले कच्ची कांवरिया पथ पर लगने वाले अस्थाई स्वास्थ्य शिविरों की तैयारी और उनमें दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की रूपरेखा तय करना है। शिविरों में दवाओं की उपलब्धता, एंबुलेंस की तैनाती, चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी निर्धारण, प्राथमिक उपचार की सुविधा तथा आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...