भागलपुर, अप्रैल 30 -- बांका। चान्दन थाना कांड संख्या 144/24, दिनांक 20/10/2024 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1)/3(5) के अंतर्गत नामजद प्राथमिक अभियुक्त छोटू यादव पिता सुरेश यादव और अप्राथमिक अभियुक्त पवन यादव पिता कामदेव यादव, दोनों निवासी साकोरिया, थाना चान्दन, जिला बांका के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। थाना प्रभारी के निर्देश पर दोनों अभियुक्तों के घर पर विधिवत रूप से इश्तिहार तामीला किया गया, जिसमें उन्हें न्यायालय में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी घटना के बाद से ही फरार चल रहे हैं। लगातार पुलिस की ओर से तलाशी अभियान भी चलाया जा रहा है, लेकिन अब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने न्यायालय से इश्तिहार निर्गत करवा कर उसे नियमानुसार उनके निवास स्थानों पर चस्पा कर दिय...