भागलपुर, अप्रैल 16 -- चान्दन (बांका)। आगामी 19 अप्रैल से चान्दन प्रखंड क्षेत्र के 226 चिन्हित महादलित टोलों में समग्र सेवा अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों में प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे और महादलित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस विशेष अभियान का उद्देश्य महादलित समुदायों को मुख्यधारा से जोड़ना और उन्हें सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाना है। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, कृषि योजना, छात्रवृत्ति, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र समेत अन्य योजनाओं से संबंधित लाभ दिए जाएंगे। संबंधित विभागों के अधिकारी ...