भागलपुर, दिसम्बर 8 -- बांका। चान्दन थाना पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना कांड संख्या 48/24 के प्राथमिक अभियुक्त प्रेम कुमार, पिता फागू यादव, साकिन करडा थाना कटोरिया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी पर शराब कारोबारी से जुड़े मामले में प्राथमिकी दर्ज थी और वह कई दिनों से पुलिस की निगरानी में था। अभियान के दौरान पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की और उसे उसके घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि जिले में चल रहे विशेष अभियान के तहत अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इस गिरफ्तारी के बाद शराब माफियाओं में भी दहशत का माहौल देखा जा रहा है। पुलिस ने आगे भी ऐसे लोगों पर लगाम कसने का संकेत दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...