अररिया, नवम्बर 6 -- चान्दन। स्थानीय चान्दन थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने गुरुवार को पुलिस आवासन स्थल का निरीक्षण करने का कार्यक्रम तय किया है। बताया गया कि आवासन परिसर में कई मरम्मत कार्य और सुविधाओं के अभाव की शिकायतें सामने आई थीं। इसी को देखते हुए स्वयं थानाध्यक्ष द्वारा स्थल का निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मचारियों के आवासीय व्यवस्था, सुरक्षा मानक, पेयजल सुविधा और स्वच्छता व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उम्मीद जताई है कि निरीक्षण के बाद आवासीय सुविधाओं में सुधार होगा, जिससे दैनिक कार्य में भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...