भागलपुर, अगस्त 30 -- बांका। निज प्रतिनिधि चान्दन प्रखंड स्थित जीविका कार्यालय में शनिवार को संगम स्वयं सहायता समूह के नेतृत्व में सात दिवसीय सिलाई मशीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। उद्घाटन कार्यक्रम में जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सहित कई पदाधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्याएं मौजूद रहीं। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को सिलाई-कटाई, परिधान निर्माण एवं मशीन संचालन की बारीकियां सिखाई जाएंगी। शिविर के माध्यम से लगभग 50 महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है। पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे और वे स्वयं के साथ परिवार की आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ बना सकेंगी।

हि...