भागलपुर, अगस्त 29 -- चान्दन। प्रखंड क्षेत्र में पुलिस व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से आज चान्दन थाना में नए थानाध्यक्ष राजरतन कुमार ने पदभार ग्रहण किया। इसी क्रम में सुईया थाना का प्रभार कन्हैया झा को सौंपा गया। दोनों पदाधिकारियों ने पदभार ग्रहण करने के बाद थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराध नियंत्रण पर विशेष फोकस करने का संकल्प लिया। थानाध्यक्ष राजरतन कुमार ने कहा कि चान्दन थाना क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को दुरुस्त रखना, अवैध गतिविधियों पर नकेल कसना और जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। वहीं सुईया थाना के नवपदस्थापित थानाध्यक्ष कन्हैया झा ने कहा कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने, शराब और बालू माफियाओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के साथ-साथ पुलिस-जनता समन्वय को और मजबूत बना...