बांका, सितम्बर 11 -- बांका, एक संवाददाता। जिला पदाधिकारी, बांका के निर्देश पर आज सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, बांका द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यप्रणाली की विस्तार से समीक्षा की गई तथा उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 एक आपातकालीन हेल्प लाइन नंबर है, जिस पर बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण से जुड़ी समस्याओं की सूचना दी जा सकती है। इस नंबर पर कॉल करने पर ज़रूरतमंद बच्चों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाती है। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा निर्देश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में असहाय, संकटग्रस्त अथवा शोषण के शिकार बच्चों की मदद हेतु इस हेल्प लाइन का प्रभावी संचालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दि...