भागलपुर, जून 21 -- चान्दन । निज संवाददाता प्रखंड सहकारिता विभाग को एक नया नेतृत्व मिला है। राजकिशोर मिश्र ने शनिवार को चान्दन प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी (बीसीओ) के पद पर औपचारिक रूप से योगदान दिया। कार्यालय पहुंचते ही कर्मियों ने उनका स्वागत किया और फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। राजकिशोर मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रखंड स्तर पर सहकारी संस्थाओं को सक्रिय और पारदर्शी बनाना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करना और प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) की कार्यप्रणाली में सुधार लाना उनकी प्रमुख जिम्मेदारियों में शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...