भागलपुर, अगस्त 27 -- चांदन। प्रखंड के बरफेरा तेतरिया पंचायत अंतर्गत चिहारजोर पंचायत सरकार भवन परिसर में आज राजस्व महाअभियान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में भूमि से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान, लगान वसूली, दाखिल-खारिज, नामांतरण, सीमांकन सहित अन्य राजस्व मामलों का निपटारा करने के लिए अधिकारियों की टीम मौजूद रही। शिविर में ग्रामीणों ने अपनी-अपनी समस्याएं दर्ज कराईं और मौके पर कई मामलों का निष्पादन भी किया गया। प्रखंड प्रशासन ने बताया कि इस तरह के राजस्व महाअभियान शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को सरकारी सेवाओं का लाभ उनकी पंचायत स्तर पर उपलब्ध कराना है, ताकि उन्हें प्रखंड मुख्यालय तक भटकना न पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...