भागलपुर, जून 18 -- चांदन (बांका)। चांदन प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न महादलित बस्तियों में आज डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष शिविर का उद्देश्य समाज के सबसे कमजोर वर्गों तक सरकारी योजनाओं और सेवाओं को सुलभ कराना है। यह शिविर चांदन प्रखंड के उत्तरी वारने, चान्दुआरी, कोरिया, असुढ़ा, बिरनियां और धनुबसार पंचायत स्थित महादलित टोलों में लगाया जाएगा। शिविर में स्थानीय प्रशासन की देखरेख में शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, आवास योजना, नल-जल योजना, आयुष्मान भारत कार्ड, जाति एवं आय प्रमाण पत्र सहित अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी एवं सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...