भागलपुर, जुलाई 1 -- चांदन (बांका)। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न काली मंदिरों में आज गंवाली पूजा बड़े श्रद्धा और आस्था के साथ मनाई गई। खासकर सिताने, बन्दरी, डूंडा, चांदन सहित कई गांवों में स्थित काली मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीण महिलाएं सिर पर पूजा की थाली और नारियल लेकर समूह में मंदिर पहुंचीं। गांव-गांव में ढोल, नगाड़ा और पारंपरिक भजन-कीर्तन की धुन पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। पूजा के दौरान विशेष रूप से मां काली को खीर-पूरी, मिठाई, फल एवं अन्य प्रसाद अर्पित किया गया। गांव की बुजुर्ग महिलाओं ने बताया कि गंवाली पूजा वर्षों पुरानी परंपरा है, जिसमें गांव की सुख-समृद्धि, पशुधन की रक्षा और फसल की अच्छी उपज के लिए मां काली से आशीर्वाद मांगा जाता है। इस अवसर पर कई स्थानों पर सामूहिक भंडारे का भी आयोजन किया गया। स्थानीय युवा...