भागलपुर, दिसम्बर 3 -- बांका/चांदन। चान्दन थाना क्षेत्र के दर्दमारा चेकपोस्ट पर सोमवार देर शाम उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान तीन पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया। विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब पीकर कुछ युवक क्षेत्र में आवाजाही कर रहे हैं। इसी आधार पर विभाग ने चेकिंग अभियान तेज किया। जांच के दौरान तीनों युवक नशे की हालत में पाए गए। मौके पर मेडिकल टेस्ट कराए जाने के बाद पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की गई। उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर किसी भी हालत में ढिलाई नहीं बरती जाएगी। विभाग समय-समय पर ऐसे अभियान चलाकर अवैध शराब सेवन, खरीद-बिक्री और तस्करी पर रोक लगाने की कोशिश कर रहा है। स्थानीय लोगों ने विभाग की इस कार्रवाई की सराहना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...