भागलपुर, जून 30 -- बांका। चपरी गांव में जलनिकासी की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। गांव की मुख्य सड़क पर पानी का लगातार बहाव होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों के लिए सड़क पार करना जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ है। सड़क पर बह रहे पानी के कारण गड्ढे भी बन गए हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने शीघ्र सुधार की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...