भागलपुर, जनवरी 1 -- बांका। चपरा कोल्था रेलवे हाल्ट पर गुरुवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान अमरपुर प्रखंड के ईटहरी गांव निवासी जयप्रकाश ताती के पुत्र सागर ताती (35 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर रेल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। इस हादसे के बाद रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...