भागलपुर, अप्रैल 26 -- अमरपुर । निज संवाददाता शुक्रवार की देर रात एक घरेलू विवाद के बाद एक महिला द्वारा ज़हरीला पदार्थ खा लेने का मामला सामने आया है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार, परिवार में किसी बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि महिला ने आवेश में आकर घर में रखे किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के बाद परिजनों ने तुरंत उसे कटिहार सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को चिंताजनक बताते हुए भागलपुर रेफर कर दिया। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है और मामले की जांच जारी है। महिला के परिजनों ने आपसी कलह को घटना का कारण बताया है, जबकि पड़ोसियों का कहना है कि परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान...