बांका, अक्टूबर 7 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। पंजवारा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गए।घटना को लेकरदोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है।प्रथम पक्ष के लक्ष्मण राय ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वे रविवार को गांव में गाय चरा रहे थे।इसी दौरान दामोदर राय ने पीछे से लाठी से उन पर वार कर दिया। जब बीच-बचाव के लिए उनकी बेटी गुंजा कुमारी और पत्नी सुमन कुमारी पहुंचीं, तो दामोदर राय के साथ सुनीता देवी, सुकुमारी कुमारी, फूल कुमारी और बुद्धि देवी ने मिलकर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।मारपीट में उन्हें और उनके परिजनों को सिर में गंभीर चोटें आईं। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी गई।वहीं, दूसरे पक्ष की सीता देवी, पति ठाकुर राय ने पुलिस को दि...