बांका, फरवरी 28 -- चान्दन, निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी मुन्ना यादव की इलाज के दौरान रिम्स रांची में मौत हो गई। बीती रात उन्होंने अंतिम सांस ली, जिसके बाद उनके पैतृक गांव में मातम छा गया। बता दें कि 2 जनवरी 2025 को भाड़ा के नाम पर टेम्पो चालक मुन्ना यादव को बुलाया गया था। उन्हें कटोरिया थाना क्षेत्र के मोचनाबरण गांव के पास ले जाकर सशस्त्र अपराधियों ने गोली मार दी। पूर्व प्रमुख पलटन प्रसाद यादव ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि घटना में शामिल अन्य फरार अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...