भागलपुर, मई 17 -- अमरपुर। एक संवाददाता अमरपुर प्रखंड के गालिमपुर गांव में शुक्रवार की शाम पुराने भूमि विवाद को लेकर एक पिता और उसकी पुत्री पर कुछ लोगों ने अचानक हमला कर दिया। मारपीट की इस घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायलों को आनन-फानन में अमरपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने आवेदन प्राप्त होने की पुष्टि की है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...