भागलपुर, सितम्बर 29 -- बांका। बांका प्रखंड के खेमीचक गांव में रविवार की देर रात आपसी विवाद ने उग्र रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के आठ लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई और परिजन घायल लोगों को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद कई को बेहतर इलाज हेतु रेफर किया। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद थाने की टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया। ग्रामीणों का कहना है कि विवाद पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ था। घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोग प्रशासन से शांति व्यवस्था बनाए रखने की मांग कर रहे ह...