बांका, मई 26 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रत्तोचक गांव में खेत में मवेशी चराने से मना करने पर मवेशी मालिक दो लोगों ने मिलकर संग्रामपुर के श्रवण कुमार को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जब उसे बचाने उसकी पत्नी विभा देवी गई तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट किया और मंगलसूत्र छीन लिया। आरोपी लोग उसके खेत से पटवन का पाइप और मोटर भी उठाकर ले गए। इस संबंध में श्रवण कुमार ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर रत्तोचक गांव के सिंटू यादव और बीडीओ यादव पर मारपीट करने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...