भागलपुर, दिसम्बर 1 -- बांका। जिले के कई क्षेत्रों से शिकायत मिल रही है कि खाद दुकानदार निर्धारित दर से अधिक कीमत पर खाद बेच रहे हैं, जिससे किसान काफी परेशान हैं। रबी मौसम शुरू हो चुका है और किसानों को खाद की अत्यधिक जरूरत है, लेकिन दुकानदारों द्वारा मनमाने दाम वसूले जाने से उनकी चिंता बढ़ गई है। किसानों का कहना है कि सरकारी दर पर उपलब्ध खाद उन्हें दुकानों पर नहीं मिल रही और ब्लैक मार्केटिंग बढ़ती जा रही है। कई किसानों ने प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन अब तक ठोस कार्रवाई नहीं दिखी है। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि खाद दुकानों की जांच कर अवैध रूप से कीमत बढ़ाने वालों पर कार्रवाई की जाए, ताकि उन्हें उचित दर पर खाद उपलब्ध हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...