भागलपुर, जुलाई 28 -- बांका। बीते 24 घंटों से आसमान में घने बादल छाए रहे और झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली। खेतों में पानी भरने से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। धान की रोपाई में रफ्तार आने की उम्मीद से कृषि कार्य में तेजी देखी जा रही है। हालांकि बारिश ने जहां किसानों को राहत दी है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की बदहाली एक बार फिर सामने आ गई। जगह-जगह गड्ढों में पानी भरने से आवागमन में परेशानी हो रही है। कई ग्रामीण सड़कों पर कीचड़ और पानी जमने से पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...