भागलपुर, अप्रैल 19 -- बांका । हिन्दुस्तान संवाददाता बांका जिले के कैतपुरा गांव में आयोजित लक्ष्मी नारायण यज्ञ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सात दिवसीय इस धार्मिक अनुष्ठान की शुरुआत विधिवत कलश यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं सिर पर कलश लेकर पूरे गांव में भव्य शोभा यात्रा निकालीं। यज्ञ स्थल को भव्य और आकर्षक रूप से सजाया गया था। भजन-कीर्तन, प्रवचन और हवन के माध्यम से वातावरण भक्तिमय हो गया। यज्ञाचार्य और विद्वान पंडितों ने वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ धार्मिक विधियों का संचालन किया। दूर-दराज के गांवों से भी लोग यज्ञ में शामिल होने पहुंचे। आयोजन समिति के सदस्यों ने श्रद्धालुओं के लिए भोजन, पेयजल और विश्राम की समुचित व्यवस्था की थी। महिलाओं और युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस प्रकार का आयोजन ...