भागलपुर, जुलाई 28 -- बांका। केंदुआर गांव के लोगों का आक्रोश रविवार को फूट पड़ा। गांव में लगे ट्रांसफार्मर के जल जाने से पिछले 10 दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप है। भीषण गर्मी में बिजली के बिना जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बार-बार विभागीय अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद अब तक नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया। इस कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित है, पानी की किल्लत बढ़ गई है और रात में अंधेरे में रहना मजबूरी बन गया है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ट्रांसफार्मर बदलकर बिजली आपूर्ति बहाल नहीं की गई, तो वे विद्युत आपूर्ति कार्यालय का घेराव करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...