बांका, अप्रैल 23 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन प्रथम पाली में प्रखंड के केंदुआर पंचायत के उशेश्वरनाथ ग्राम संगठन एवं द्वितीय पाली में तेलिया पहाड़ पंचायत के आँचल ग्राम संगठन आंगनबाड़ी केंद्र परिसर नौगांय में किया गया। केंदुआर में नोडल सादिक अंसारी, जीविका कर्मी मुकेश कुमार, जीविका सखी नुतन देवी, अर्चना देवी, एमआरपी राहुल रंजन, लेखापाल रंजीत कुमार, बैंक सखी प्रियंका कुमारी, कलस्टर फेसिलिटेटर निशा कुमारी सक्रिय थी। वही नौगाय में जीविका के प्रतिमा कुमारी, फेसिलीटेटर प्रियंका, जीविका सखी ममता, खुशबू अन्य सक्रिय थी। महिला संवाद कार्यक्रम में सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के रथ पर लगे एलईडी स्क्रीन पर सरकार के विभिन्न योजनाओं के साथ खासकर सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई गई विशेष योजनाओं की जानकार...