बांका, सितम्बर 17 -- बाराहाट, निज प्रतिनिधि। बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता ने बुधवार को आदर्श मध्य विद्यालय भेड़ा मोड के बच्चों को कृमि नाशक दवा खिलाकर इस अभियान की शुरुआत की।कार्यक्रम का मुख्य आयोजन छट्ठु साह आदर्श मध्य विद्यालय से किया गया।कार्यक्रम के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एस एस दास स्वास्थ्य प्रबंधक मनोज कुमार स्वास्थ्य प्रबधक मनोज कुमार विद्यालय प्रधान विजय कुमार चौधरी एवं विद्यालय के शिक्षक एवं दर्जनों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे।यह अभियान 16 तारीख से आगामी 19 तारीख तक जारी रहेगा। जिसमें प्रत्येक विद्यालय में चिकित्सकों की टीम पहुंचकर वहां क्रिमी नाशक बच्चों को खिलाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...