भागलपुर, अप्रैल 12 -- बांका। हिन्दुस्तान संवाददाता आनंदपुर थाना क्षेत्र के कुसुमघट गांव में वन विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई में एक अवैध आरा मिल को जब्त किया गया। यह कार्रवाई वन परिसर पदाधिकारी चन्दन कुमार मंडल और आनंदपुर थाना के अवर निरीक्षक सतीश कुमार के नेतृत्व में की गई। सूत्रों के अनुसार, कुसुमघट गांव निवासी दिनेश सिंह द्वारा अवैध रूप से आरा मिल संचालित किया जा रहा था। इस मिल में बिना किसी वैध अनुमति के लकड़ियों की कटाई की जा रही थी, जिसकी सूचना वन विभाग को मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें मौके पर भारी मात्रा में लकड़ी और आरा मिल की मशीनें बरामद की गईं। अधिकारियों ने तत्काल मिल को सील करते हुए उसे जप्त कर लिया। साथ ही, इस मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि पर्य...