भागलपुर, जनवरी 21 -- बांका । कुशमी मंदिर परिसर में आज विद्वान पंडितों द्वारा भव्य महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है। मंदिर को फूलों और रोशनी से सजाया गया है। आयोजकों ने बताया कि महाआरती के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार और भजन-कीर्तन होगा, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय माहौल में डूब जाएगा। आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर स्थानीय समिति द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। आयोजन को सफल बनाने में मंदिर समिति के सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...