बांका, सितम्बर 23 -- शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इन दिनों कटखने कुत्तों से लोग परेशान हो गए हैं। सड़क पर लावारिस कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। जिसमें सीधे सादे लोग अचानक घटना का शिकार हो रहे हैं।‌ सोमवार को कटखने कुत्तों ने छह लोगों को काटकर जख्मी कर दिया। जख्मी में खपड़ा गांव के सुधा देवी, विमल कुमार, कर्णपुर के सुमन कुमार, केहनीचक के गौरी कुमार, राजीव राठौर, एवं कैथा गांव के सन्नी कुमार शामिल है। सभी जख्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंभूगंंज में भर्ती कराया गया। खपड़ा गांव के सुधा देवी ने बताया कि सुबह घर के बाहर दरवाजे पर झाडू दे रहे थे । इस दौरान पीछे से कुत्ते ने दांत काट दिया। जबकि कैथा के सन्नी कुमार ने बताया कि सर्दी जुकाम से पीड़ित इलाज कराने शंभूगंंज अस्पताल पहुंचे। जहां परिसर...