भागलपुर, जून 30 -- बांका । धनकुंड थाना क्षेत्र के शक्तियां गांव निवासी एक किशोर के लापता होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में किशोर के परिजनों द्वारा धनकुंड थाना में सनहा दर्ज कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मनीष कुमार सिंह उर्फ छोटू, उम्र करीब 14 वर्ष, पिता नंदलाल सिंह, ग्राम शक्तियां, थाना धनकुंड, जिला बांका, 29 जून 2025 को सुबह करीब 6:30 बजे ट्यूशन पढ़ने के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने बताया कि मनीष प्रतिदिन की तरह ट्यूशन के लिए घर से निकला था, परंतु देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर काफी खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अंततः परिजनों ने धनकुंड थाना में जाकर किशोर की गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने सनहा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि किशोर की तलाश ...