बांका, जुलाई 3 -- बांका, एक संवाददाता। बुधवार को सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बांका में पिरामल फाउंडेशन एवं स्वास्थ्य विभाग, बांका के संयुक्त तत्वावधान में कालाजार एवं फाइलेरिया उन्मूलन हेतु ग्रामीण चिकित्सकों/की इन्फॉर्मेंट्स का उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य समुदाय स्तर पर संदिग्ध कालाजार व फाइलेरिया रोगियों की पहचान कर उन्हें समय रहते स्वास्थ्य केंद्रों तक रेफर करने में की इन्फॉर्मेंट्स की भूमिका को मजबूत करना रहा। साथ ही, फाइलेरिया से ग्रसित मरीजों के लिए विकलांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सहयोग सुनिश्चित करने एवं प्रभावी उपयोग के प्रति जागरूकता भी कार्यक्रम का अभिन्न हिस्सा रही। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण चिकित्सकों को कालाजार एवं फाइलेरिया के लक्षणों की समय पर पहचान, रोकथाम के उपाय, समुदाय म...