बांका, जुलाई 3 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। भागलपुर-हंसडीहा सड़क पर रजौन थाना क्षेत्र के खैरा पेट्रोल पाने के समीप एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार बांका जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष मोहम्मद मुजफ्फर जख्मी हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज रफ्तार से रजौन की ओर से आ रही कार के लापरवाह चालक ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी, इस घटना में वे बाइक सहित बगल के एक गढ्ढे में जा गिरे। इस दौरान उनके हाथ और कंधे पर चोटे आई है। जदयू नेता मोहम्मद मुजफ्फर अपनी बाइक से पेट्रोल लेने अपने घर चकमुनिया से पेट्रोल पंप आ रहे थे, इस दौरान पेट्रोल पंप के समीप ही घटना घटी। जदयू कार्यकर्ताओं ने उनके जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...