भागलपुर, मई 19 -- अमरपुर (बांका) - प्रखंड क्षेत्र के कापरीचक गांव के समीप मंगलवार की शाम एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक बाइक से अमरपुर की ओर आ रहा था कि अचानक असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़ा। घटना में युवक को सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल अमरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...