बांका, अप्रैल 24 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। जम्मू काश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को 28 लोगों की नृशंस हत्या पर अमरपुर प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने शोक सभा आयोजित कर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप चतुर्वेदी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोमबत्ती जलाकर तथा दो मिनट का मौन धारण कर शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला केंद्र सरकार की विफलता दर्शाती है। सुरक्षा व्यवस्था तथा खुफिया रिपोर्ट की कमी के कारण यह घटना हुई। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस घटना में शामिल आतंकवादियों को अविलंब सजा देने की मांग की ताकि फिर से ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस मौके पर रविंद्र यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...