बांका, मई 15 -- बौंसी, निज संवददाता। बौंसी प्रखंड के कुमरभाग गांव में करंट से हुए मौत मामले में मृतक दो परिवार के आश्रितों को बुधवार को मुआवजा की राशि दी गयी। सांसद गिरिधारी प्रसाद यादव, कटोरिया विधायक डा निक्की हेम्ब्रम, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार सौरभ व अन्य अधिकारियों के साथ कुमरभाग एवं तेलियाकुरा गांव पहुंचे। जिला आपदा पदाधिकारी साक्षी कुमारी के मौजूदगी में सांसद एवं विधायक ने दोनों ही मृतक कुमरभाग निवासी मृतक संतोष सिंह के पिता एवं तेलियाकुरा निवासी विजय सिकदार की पत्नी को चार चार लाख का चेक सौंपा। इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह काफी दुःखद घटना है और इस हादसे में तीन परिवारों ने अपना बेटा खोया है तो किसी ने अपना पति। पीड़ित परिवारों को जितना भी संभव है मदद पहुंचायी जा रही है और आगे भी हम इस गांव के लोगों के साथ खडे़ रहेंगे।...