भागलपुर, अगस्त 27 -- बांका। जिले के कदबारा गांव के समीप पुलिस ने छापेमारी कर 70 लीटर देशी महुआ शराब बरामद की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त कर लिया। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर शराब तस्कर फरार होने में सफल रहा। पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई। बरामद शराब को नष्ट कर दिया गया है और बाइक को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है। फरार तस्कर की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...