भागलपुर, मई 18 -- कटोरिया (बांका)। रविवार सुबह कटोरिया-सिमुलतल्ला मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के मोचनावरण के पास सड़क किनारे एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। कटोरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। शव की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। पुलिस शिनाख्त करने में जुटी हुई है और आसपास के इलाकों में लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है। शव के पास से किसी प्रकार का पहचान पत्र या दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की वास्तविक वजह जानने के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। कटोरिया थाना अध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम र...