बांका, सितम्बर 9 -- कटोरिया (बांका), निज प्रतिनिधि। कटोरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में सोमवार को विधायक डॉ निक्की हेंब्रम द्वारा विभिन्न विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। इस दौरान विधायक द्वारा नारियल फोड़कर और फीता काटकर इन योजनाओं की शुरुआत कर उन्हें जनता को समर्पित किया गया। विधायक द्वारा कोल्हासार पंचायत में इरानावरन से चिड़ियामोड़ कहार टोला तक सड़क का उद्घाटन किया गया। वहीं दामोदरा पंचायत में आरपाथर से सलईया दुल्लीडीह तक सड़क एवं मोथाबाड़ी पंचायत में टूघरो से पंजरपट्टा महादलित टोला तक सड़क का उद्घाटन किया गया। विधायक ने बताया कि इन सड़कों की मांग ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से की जा रही थी। सड़क निर्माण से अब आवागमन में काफी सुविधा होगी। वहीं भोरसार भेलवा पंचायत में तसरिया उदालखुट पुल के निर्माण एवं तरगच्छा पंचाय...