भागलपुर, अगस्त 16 -- कटोरिया। संवाद सूत्र कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार दोपहर कटोरिया थाना क्षेत्र के प्रेमनगर के पास एक मैजिक वाहन पलटने से छह यात्री घायल हो गए। वहीं, मैजिक के धक्के से एक स्थानीय महिला भी जख्मी हो गई। बताया जाता है कि सामने से आ रही बस से बचने के क्रम में मैजिक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे यह दुर्घटना घट गई। घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...