भागलपुर, जून 13 -- धोरैया (बांका)। धोरैया नवादा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में कथोनी गांव निवासी 55 वर्षीय सुबोध राम की मौत हो गई। वे पंचायत के नियमित कचरा उठाव कर्मी थे और प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी गांव से कचरा उठाकर संग्रहण केंद्र की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे कथोनी मोड़ के पास पहुंचे, उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने अनियंत्रित होकर उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। घटना के बाद स्थानीय लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए धोरैया स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालांकि, गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। ...