भागलपुर, दिसम्बर 1 -- बांका। जिले के औरिया गांव में एक विवाहित महिला द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, महिला का शव सोमवार को संदग्धि परस्थितियों में उसके कमरे से बरामद किया गया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के परिजनों ने मानसिक तनाव और घरेलू विवाद को संभावित कारण बताया है, जबकि ससुराल पक्ष ने किसी भी तरह की प्रताड़ना से इनकार किया है। पुलिस दोनों पक्षों से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच में जुटी है। गांव में इस घटना से शोक का माहौल है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...