भागलपुर, दिसम्बर 1 -- बांका। बांका एसपी के निर्देश पर सुईया थाना पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के बघैला गांव के पास झाड़ी में छुपाकर रखे प्लास्टिक जार में पांच लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध शराब की बक्रिी की तैयारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान कारोबारी फरार हो गया, लेकिन शराब को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं में भय का माहौल देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...