भागलपुर, दिसम्बर 2 -- कटोरिया। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में एनएच-333ए सड़क परियोजना के जमीन अधिग्रहण को लेकर रैयतों के बढ़ते विरोध को देखते हुए प्रशासन ने विशेष शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस शिविर में रैयतों द्वारा प्रस्तुत कागजातों की जांच की जाएगी और जिन मामलों में विसंगति मिलेगी, उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कई रैयतों ने शिकायत किया है कि मुआवजा निर्धारण में गड़बड़ी की गई है तथा भूमि मूल्यांकन वास्तविक दर से कम आंका गया है। इन मुद्दों को सुलझाने के लिए राजस्व कर्मियों की विशेष टीम को निर्देश दिया गया है। शिविर में प्रत्येक आवेदक की आपत्ति, दावे तथा कागजी अभिलेख का सत्यापन कर निष्पक्ष निर्णय लिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि सड़क निर्माण क्षेत्र की प्रगति सुनिश्चित करने के लिए रैयतों की समस्याओं का समाधान प्रा...