बांका, अक्टूबर 8 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर नगर पंचायत के सभागार में मंगलवार को एडीएम ने सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर के बूथों का निरीक्षण करें तथा जहां मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं वहां इसकी तुरंत व्यवस्था करें।‌ उन्होंने कहा कि पिछले चुनावों में जिस मतदान केंद्र पर कम वोटिंग हुआ है वहां स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से वोटरों को जागरूक किया जाए ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य रखा गया है। एडीएम ने वीएम-2 एवं वीएम-3 की रिपोर्ट समय पर जमा करने का निर्देश दिया। बीडीओ प्रतीक राज ने बताया कि अमरपुर को 21 सेक...