भागलपुर, सितम्बर 29 -- बांका। बांका प्रखंड क्षेत्र के उत्तरी वारने पंचायत के मथुरा मोड़ पर सोमवार को "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाओं की सहभागिता देखने को मिली। स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित इस शिविर में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी गई और विभिन्न जांचें भी की गईं। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं को पोषण, स्वच्छता, टीकाकरण और मातृ स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। मौके पर महिलाओं को आयरन, फोलिक एसिड की गोलियां और जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं। कार्यक्रम में बताया गया कि स्वस्थ महिला ही परिवार और समाज को मजबूत बना सकती है। पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। आयोजन से ग्रामीण म...