बांका, मई 3 -- रजौन(बांका), निज संवाददाता। रजौन थाना क्षेत्र के बनगांव निवासी रघुनंदन सिंह ने अपने इकलौते पुत्र पर आरोप लगाया है कि उसने मुझे घर से निकल दिया। पिता ने कहा है कि उनका इकलौता पुत्र विकास कुमार एवं उसकी पत्नी गाली गलौज कर मारपीट करते हुए मेरी पत्नी एवम बेटी के साथ भी मारपीट किया और घर का पानी बंद करते हुए सभी को घर से निकाल दिय। इधर पीड़ित पिता अपनी पुत्री पत्नी के साथ थाना पहुंच गए और अपने ही इकलौते पुत्र के खिलाफ आवेदन दिया। पिता ने यह भी कहा है कि मेरा पुत्र विकास पहले से जगह जमीन बेचकर नशे का आदि हो गया है, और अब जमीन बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने से माता-पिता सहित बहन को जान से मार देना चाहता है। जमीन बिक्री पर रोक लगाये जाने से वह अजीबोगरीब हरकत करता है, जबकि सामाजिक पंचायती कर उसे उसका हक भी दिया गया है । इधर पिता ने कह...