बांका, दिसम्बर 15 -- बांका, निज संवाददाता। आईजी द्वारा बांका थाना के पर्यवेक्षी पदाधिकारी को निलंबित किए जाने के बाद उक्त पद रिक्त रहने पर बांका एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने नया जिलादेश जारी करते हुए इंस्पेक्टर रमाशंकर सिंह को बांका अंचल का नया पर्यवेक्षी पदाधिकारी,बांका थाना का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। जिसके बाद अब पुलिस निरीक्षक रमाशंकर सिंह बांका अंचल के कार्यों के अलावा टाउन थाना के भी कांडों का पर्यवेक्षण पदाधिकारी के रूप में काम निष्पादित करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...