बांका, मई 1 -- पंजवारा(बांका),निज प्रतिनिधि। बौंसी सर्किल के इंस्पेक्टर राजरतन ने बुधवार को पंजवारा थाने में दर्ज कांडों की समीक्षा की।इस दौरान अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी से लंबित कांडों की जानकारी ली। इंस्पेक्टर ने केस से जुड़े संबंधित पुलिस अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने लंबित कांडो के नामजद अभियुक्त, फरार वारंटी, कुर्की जब्ती सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई के बाबत जानकारी प्राप्त की। वहीं समीक्षा के क्रम में एसएचओ मनीष कुमार को क्षेत्र में अवैध कार्यों पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया। इसके अलावा पुलिस पब्लिक रिलेशन को बनाये रखने, नियमित रूप से संध्या एवं रात्रि गश्ती करने, गश्ती के दौरान बैंकों पर नजर रखने, अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए वाहनों की नियमित चेकिंग करने क...